केंद्र पैसा दे तो गंगा को बना देंगे स्वच्छ और अविरल: मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

केंद्र पैसा दे तो गंगा को बना देंगे स्वच्छ और अविरल: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार उन्हें पैसा दें तो वह गंगा को अविरल और स्वच्छ बना सकते हैं। हरिपुर कलां स्थित हरी सेवा आश्रम के वार्षिकोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री ने ये बात कही। साथ ही रावत ने कहा कि उत्तराखंड में वर्षा के जल का संरक्षण करने के लिए दो हजार


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार उन्हें पैसा दें तो वह गंगा को अविरल और स्वच्छ बना सकते हैं। हरिपुर कलां स्थित हरी सेवा आश्रम के वार्षिकोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री ने ये बात कही। साथ ही रावत ने कहा कि उत्तराखंड में वर्षा के जल का संरक्षण करने के लिए दो हजार से अधिक जल संचय बनाए हैं। इनमें वर्षा का जल संचय कर निचले इलाकों में भेजा जायेगा। जिससे वर्षा के पानी का अधिक से अधिक उपयोग हो सके। जल संरक्षण के लिए राज्य सरकार और अधिक प्रयास कर सके इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से इस सम्बन्ध में मदद के लिए अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में इस समय धार्मिक स्थलों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब में श्रद्धालू बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। यह यात्रा मानव सभ्यता एवं हमारे धर्मों की धरोहर है। राज्य सरकार सीमित संसाधन होने के बाबजूद भी इन धार्मिक स्थलों के विकास एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रयासरत है। सरकार आने वाले कुम्भ तक हरिद्वार में स्थाई प्रकृति को कार्यों को निरन्तर करती रहेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे