मानसून को आने में अभी इतना समय, मगर उससे पहले दो दिन का अलर्ट

  1. Home
  2. Dehradun

मानसून को आने में अभी इतना समय, मगर उससे पहले दो दिन का अलर्ट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मानसून की रफ्तरा को देखते हुए मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तराखंड में मानसून अब देरी से पहुंचेगा। पहले मौसम विभाग में बताया था कि उत्तराखंड में मानसून 27 जून को दस्तक देगा मगर अब मानसून जून में नहीं बल्कि इस दिन से दस्तक देगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने दो


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मानसून की रफ्तरा को देखते हुए मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तराखंड में मानसून अब देरी से पहुंचेगा। पहले मौसम विभाग में बताया था कि उत्तराखंड में मानसून 27 जून को दस्तक देगा मगर अब मानसून जून में नहीं बल्कि इस दिन से दस्तक देगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा  रहा है कि प्रदेश में मानसून जुलाई की शुरुआत में दस्तक देगा। हालांकि उससे पहले भी ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश होगी इसके अलावा कहीं-कहीं तूफान भी आ सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक 27 जून से मौसम में बदलाव के बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होगी। अगले एक हफ्ते तक मानसून के पहुंचने की संभावना बहुत कम है। जुलाई की शुरुआत में मानसून राज्य में पहुंचेगा। उससे पहले एक-दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे