सावधान, अगले 48 घंटे भारी ओलावृष्टि और आंधी का है अलर्ट, जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देश

  1. Home
  2. Dehradun

सावधान, अगले 48 घंटे भारी ओलावृष्टि और आंधी का है अलर्ट, जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भारी ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चल सकती है। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद से अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश


सावधान, अगले 48 घंटे भारी ओलावृष्टि और आंधी का है अलर्ट, जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भारी ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चल सकती है।

मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद से अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी मात्रा में ओले गिरने और 70 से 80 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलने के आसार हैं। विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी डीएम को एडवाइजरी जारी करते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही रोकने समेत अन्य सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

चेतावनी के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है। सभी जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के सभी विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट रहने, आपदा या दुर्घटना की सूचना तुरंत उपलब्ध कराने, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण रखने, मोटर मार्ग बंद होने पर उसे तुरंत खुलवाने, सभी थाना-चौकियों व राजस्व अधिकारियों को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए हैं।

सावधान, अगले 48 घंटे भारी ओलावृष्टि और आंधी का है अलर्ट, जिलाधिकारियों को दिए गए निर्देश

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे