सावधान | तीन दिन संभलकर रहें, भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

सावधान | तीन दिन संभलकर रहें, भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में बदरा के बरसने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल फिलहाल इस आफत की बारिश के प्रदेशवासियों को राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तीन दिन 11, 12 और 13 अगस्त


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में बदरा के बरसने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल फिलहाल इस आफत की बारिश के प्रदेशवासियों को राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तीन दिन 11, 12 और 13 अगस्त को प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।

मौसम विभाग की ये चेतावनी खासतौर पर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिले के लोगों के लिए है, ऐसे में यहां रहने वालों को ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

आफत की बारिश | मुख्य सचिन ने दिए जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे