मौसम विभाग ने दिए राहत के संकेत, इस दिन होगी मानसून की विदाई

  1. Home
  2. Dehradun

मौसम विभाग ने दिए राहत के संकेत, इस दिन होगी मानसून की विदाई

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में मानसून में हुई भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई, लोगों को इस वर्ष काफी नुकसान हुई लेकिन मौसम विभाग ने इस बीच एक राहत भरी जानकारी दी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में मानसून सुस्त पड़ चुका है। सितंबर के तीसरे


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में मानसून में हुई भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई, लोगों को इस वर्ष काफी नुकसान हुई लेकिन मौसम विभाग ने इस बीच एक राहत भरी जानकारी दी है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में मानसून सुस्त पड़ चुका है। सितंबर के तीसरे सप्ताह के आसपास मानसून की विदाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके एक-दो दौर तेज बौछारों के संभव हैं।

बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर मौसम साफ है। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार भी बन रहे हैं। इस बीच चार धाम मार्गों पर यातायात सुचारु रहा। बावजूद इसके अब भी तीस से ज्यादा संपर्क मार्ग बाधित चल रहे हैं। इन मार्गों से मलबा हटाने की क्रम जारी है। लोनिवि ने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी मार्गों पर आवाजाही सुचारु कर ली जाएगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे