उत्तराखंड चारधाम | जानिए कब शुरु होगी भगवान बदरीनाथ धाम की यात्रा ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड चारधाम | जानिए कब शुरु होगी भगवान बदरीनाथ धाम की यात्रा ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बदरीनाथ धाम की यात्रा फिलहाल 30 जून तक शुरू नहीं की जाएगी। रुद्रप्रयाग और चमोली में डीएम के साथ हुई हक-हकूकधारियों, व्यापार संघ व होटल व्यवसायियों की बैठक में ये फैसला लिया गया है। चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि 30 जून तक किसी को भी बदरीनाथ धाम के


उत्तराखंड चारधाम | जानिए कब शुरु होगी भगवान बदरीनाथ धाम की यात्रा ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बदरीनाथ धाम की यात्रा फिलहाल 30 जून तक शुरू नहीं  की जाएगी। रुद्रप्रयाग और चमोली में डीएम के साथ हुई हक-हकूकधारियों, व्यापार संघ व होटल व्यवसायियों की बैठक में ये फैसला लिया गया है।

चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि 30 जून तक किसी को भी बदरीनाथ धाम के दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जिला सभागार में हुई बैठक में होटल व्यवसायियों ने एक दिन के लिए होटल व रेस्टोरेंटों की साफ-सफाई करने के लिए बदरीनाथ जाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने उन्हें एक दिन के लिए धाम जाने की अनुमति दे दी है।

बैठक में फैसला लिया गया कि 30 जून तक बदरीनाथ मंदिर का सिंहद्वार नहीं खोला जाएगा और किसी को भी मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि मंदिर में पूर्व की भांति पूजा-अर्चना विधिवत रुप से चलती रहेगी।

जोशीमठ में क्वारंटीन अवधि पूर्ण करने वाले साधु-संतों को बदरीनाथ धाम में तपस्या करने की सशर्त अनुमति भी दे दी गई है। धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि साधु-संत बदरीनाथ धाम में अपनी कुटिया में ही तपस्या करेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे