मेरा ग्वाला कृष्ण कब आयेगा : उत्तराखंड की एक गाय … !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

मेरा ग्वाला कृष्ण कब आयेगा : उत्तराखंड की एक गाय … !

ज़ख्म बहुत गहरा है, मरहम का पहरा है …. ! इलाज कोई क्या करे, मरीज़ गूंगा, हकीम बहरा है … दिलचस्प नज़ारा सात फरवरी की दोपहर हरिद्वार से कुछ किलोमीटर दूर गौ संरक्षण व् संवर्धन के नाम पर सम्मानों व् पुरुस्कारों का उत्सव मनाया जा रहा था मंच पर थे संघ के शीर्ष नेता (सह-सरकार्यवाह


मेरा ग्वाला कृष्ण कब आयेगा : उत्तराखंड की एक गाय … !

ज़ख्म बहुत गहरा है, मरहम का पहरा है …. !
इलाज कोई क्या करे, मरीज़ गूंगा, हकीम बहरा है …

मेरा ग्वाला कृष्ण कब आयेगा : उत्तराखंड की एक गाय … !

दिलचस्प नज़ारा

सात फरवरी की दोपहर हरिद्वार से कुछ किलोमीटर दूर गौ संरक्षण व् संवर्धन के नाम पर सम्मानों व् पुरुस्कारों का उत्सव मनाया जा रहा था मंच पर थे संघ के शीर्ष नेता (सह-सरकार्यवाह एवं भाजपा और संघ के बीच समन्वय का कार्य देख रहे डॉ कृष्ण गोपाल, सबसे बड़े अखाड़े जूना पीठाधीश्वर के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत. ठीक उसी स्थान से कुछ किलोमीटर दूर ऋषिकेश में भूख से तड़पती गाय अपवित्र कूड़ा-करकट खा रही थी.

बोल न सकने वाली इस गाय की आँखे मंच पर बैठे लोगो से सवाल कर रही है कि मेरा पालनहार कब आयेगा, मंच पर तो कृष्ण गोपाल भी है और अवधेश भी है और त्रिवेन्द्र भी है लेकिन ग्वाला कृष्ण कब आयेगा ? 

मेरा ग्वाला कृष्ण कब आयेगा : उत्तराखंड की एक गाय … !

मेरा ग्वाला कृष्ण कब आयेगा : उत्तराखंड की एक गाय … ! मेरा ग्वाला कृष्ण कब आयेगा : उत्तराखंड की एक गाय … ! मेरा ग्वाला कृष्ण कब आयेगा : उत्तराखंड की एक गाय … ! मेरा ग्वाला कृष्ण कब आयेगा : उत्तराखंड की एक गाय … !

क्योंकि गाय बोल नहीं सकती मौन है लेकिन लोग बोलेंगे ज़रूर, और यह सवाल भी उठाएंगे कि कहा गया गौ संरक्षण और गौ संवर्धन के नाम पर आया केंद्र का करोडो रुपया, क्या इसलिए ही डॉ कृष्ण गोपाल और अवधेशानंद गिरी मोबाइल में चैटिंग में व्यस्त है कि मंच से जो बोला जा रहा वह झूठ है फरेब है, छलावा है दिखावा है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे