नया फीचर लाया WhatsApp, बिना परमिशन कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा

  1. Home
  2. Country

नया फीचर लाया WhatsApp, बिना परमिशन कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) WhatsApp ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नए प्राइवेसी फीचर को लांच करने जा रहा है। ये प्राइवेसी फीचर खास कर ग्रुप के लिए है। ये फीचर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को दिया जाएगा। इसके तहत बिना किसी यूजर के परमिशन के कोई दूसरा यूजर उन्हें ग्रुप में ऐड नहीं कर


नया फीचर लाया WhatsApp, बिना परमिशन कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) WhatsApp ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नए प्राइवेसी फीचर को लांच करने जा रहा है। ये प्राइवेसी फीचर खास कर ग्रुप के लिए है। ये फीचर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को दिया जाएगा। इसके तहत बिना किसी यूजर के परमिशन के कोई दूसरा यूजर उन्हें ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता है।

WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फीचर का सपोर्ट बढ़ा रहा है। इस ब्लॉग में कहा गया है, ‘आज WhatsApp आखिरकार अपने टेस्ट का दायरा बढ़ा रहा है, ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स अब ज्यादा से ज्यादा एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को दिया जा रहा है। ये जरूरी है, क्योंकि कई यूजर्स को उनकी मर्जी के बगैर ही किसी ग्रुप में ऐड कर दिया जाता था।

उम्मीद है आप इस फीचर को यूज कर रहे होंगे और ये आपके वॉट्सऐप में पहले से आ गया होगा लेकिन अब ऐप अपडेट करने के बाद आपको एक नए फीचर के बारे में बताया जाएगा. यहां आपको एक स्क्रीन मिलेगी जहां नए ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स के बारे में बताया जाएगा।

नया फीचर लाया WhatsApp, बिना परमिशन कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा

इस ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में आपको कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे। इनमें Everyone, My Contacts या Nobody का ऑप्शन था। अगर आप Nobody सेलेक्ट करते हैं तो अगर आपको कोई अपने ग्रुप में ऐड करता है तो आपके पास एक इन्विटेशन रिक्वेस्ट आएगा जिसे आप ऐक्सेप्ट या डिक्लाइन कर सकते हैं। अपडेट के बाद Nobody फीचर को रिप्लेस कर दिया गया है।

WhatsApp की इस ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स इस अपडेट के साथ Nobody फीचर को रिप्लेस कर दिया गया है। अब इसकी जगह पर My contacts except का ऑप्शन दिया गया है यानी आप ये भी तय कर सकेंगे कि आपके कॉन्टैक्ट्स में से कौन ग्रुप में ऐड सकता है और कौन नहीं।

रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर WhatsApp iOS के बीटा अपडेट में जारी किया जा रहा है, लेकिन फाइनल बिल्ड कब आएगा फिलहाल ये साफ नहीं है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे