‘देश के खिलाफ बोलने वालों को कर देंगे छह इंच छोटा’

  1. Home
  2. Country

‘देश के खिलाफ बोलने वालों को कर देंगे छह इंच छोटा’

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादित बयान दिया है। घोष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने देशद्रोही नारे लगाए तो ऊपर से छह इंच छोटा कर दिया जाएगा। सिउरी में एक प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए यह विवादास्पद बयान दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घोष ने कहा- ‘जो


पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादित बयान दिया है। घोष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने देशद्रोही नारे लगाए तो ऊपर से छह इंच छोटा कर दिया जाएगा। सिउरी में एक प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए यह विवादास्पद बयान दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घोष ने कहा- ‘जो कोई भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए का उसे ऊपर से छह इंच छोटा कर दिया जाएगा।’ गौरतलब है कि हाल ही में बीरभूम जिले में भीड़ ने फेसबुक पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले छात्र सुजान मुखर्जी के घर का घेराव किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान बीरभूम बीजेपी जिला कमेटी ने इलामबाजार में हुई हिंसा के संबंध में पर्चे बंटवाए थे।

पर्चे में इलमबाजार में हुई हिंसा को लेकर आरोप लगाया गया है कि मुस्‍ल‍िमों ने ‘पुलिस स्‍टेशन को घेर लिया’, वहां खड़े ‘राहगीरों’ पर हमला किया। यह भी आरोप लगाया गया है कि अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोगों ने दुकानों और गाडि़यों में आग लगा दी। सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सिऊरी में बीजेपी का प्रदर्शन सांप्रदायिक आधार पर वोटों का बंटवारा है। राज्‍य के मछली पालन मंत्री चंद्रकांत सिन्‍हा ने कहा, ”बीजेपी जो कह रही है, वो देश विरोधी है। और क्‍या कहा जा सकता है? वे बंगाल को दो धड़ों हिंदू और मुसलमान में बांटना चाहते हैं। आने वाले चुनावों के मद्देनजर वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे