प्रियंका को यूपी ही नहीं राष्ट्रीय स्तर की भी जिम्मेदारी दी जाएगी: राहुल गांधी

  1. Home
  2. Country

प्रियंका को यूपी ही नहीं राष्ट्रीय स्तर की भी जिम्मेदारी दी जाएगी: राहुल गांधी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सिर्फ यूपी ही नहीं प्रियंका गांधी को आगे राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महासचिव होने के नाते राष्ट्रीय जिम्मेदारी की होती है. मैं जिम्मेदारी देता हूं और जो जिम्मेदारी देता हूं उसमें सफलता के बाद दूसरी जिम्मेदारी देता


प्रियंका को यूपी ही नहीं राष्ट्रीय स्तर की भी जिम्मेदारी दी जाएगी: राहुल गांधी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सिर्फ यूपी ही नहीं प्रियंका गांधी को आगे राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महासचिव होने के नाते राष्ट्रीय जिम्मेदारी की होती है. मैं जिम्मेदारी देता हूं और जो जिम्मेदारी देता हूं उसमें सफलता के बाद दूसरी जिम्मेदारी देता हूं।

राहुल ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में दावा किया कि विपक्षी दलों के गठबंधन में कोई फूट नहीं है, फूट तो बीजेपी में है उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं, फूट बीजेपी में है, जहां वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री मोदी से कम महत्व मिलने पर नाखुश हैं। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपनी ही पार्टी में लोकप्रिय नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर मैं आज नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह समेत तमाम बीजेपी के नेताओं से बात करता हूं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि वे लोग नरेंद्र मोदी के कामकाज के तरीकों से संतुष्ट नहीं हैं इसलिए तकरार तो बीजेपी में है।अयोध्या में राम मंदिर की मांग और उसके विरोध के पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए यह ठीक नहीं होगा कि मैं इसपर टिप्पणी करूं. मैं इतना कहूंगा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसे कांग्रेस स्वीकार करेगी।

प्रियंका को यूपी ही नहीं राष्ट्रीय स्तर की भी जिम्मेदारी दी जाएगी: राहुल गांधीराहुल गांधी ने कहा, “हम सरकार में रहे, हम विपक्ष में भी रहे। हमारा मानना है कि संस्थाओं को नहीं छूना चाहिए या भारत के संघीय ढांचे पर हमला नहीं करना चाहिए.” राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार, किसान और संस्थानों पर हो रहे हमलों के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है।उन्होंने संस्थानों पर हो रहे हमलों को लेकर कहा कि नरेंद्र मोदी मानते हैं कि वह भारत के भगवान हैं, ठीक उसी तरह जैसे अंग्रेज मानते थे।

ने अपने इंटरव्यू में राफेल, रोजगार, किसान, छोटे कारोबारियों को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।मुझे कोई एक ऐसा राज्य नहीं नजर आता जहां पार्टी पहले से बेहतर प्रदर्शन नहीं करेगी। लोगों में नरेंद्र मोदी के प्रति गुस्सा नजर आ रहा है। खास तौर पर गरीब लोगों को मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी के कारण दर्द दिया है। हाल में हुए तीन राज्यों के चुनाव के परिणाम जनता की तीव्र प्रतिक्रिया का नमूना है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे