घर नहीं उजड़ने देंगे, नजूल भूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार: त्रिवेंद्र

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

घर नहीं उजड़ने देंगे, नजूल भूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार: त्रिवेंद्र

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) निकाय चुनाव प्रचार के दौरान रुद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नजूल मुद्दे पर जनता को विश्वास दिलाया कि राज्य के सबसे बड़े नजूल क्षेत्र में बसे रुद्रपुर वासियों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सरकार


रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) निकाय चुनाव प्रचार के दौरान रुद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नजूल मुद्दे पर जनता को विश्वास दिलाया कि राज्य के सबसे बड़े नजूल क्षेत्र में बसे रुद्रपुर वासियों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सरकार नजूल मामले में सुप्रीम कोर्ट जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से पूर्व महाधिवक्ता मुकुल रोहतगी पक्ष रखेंगे।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2022 तक सभी देशवासियों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना है। ऐसे में सोचने वाली बात है कि उत्तराखंड के लोगों को भला क्यों उजाड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही 50 वर्ग मीटर तक नजूल भूमि पर बसे लोगों के लिए निशुल्क मालिकाना हक देने का शासनादेश जारी कर चुकी है। इससे अधिक जमीन पर काबिज लोगों के लिए निर्धारित शुल्क को कम करने पर भी विचार किया जाएगा।

कांग्रेस प्रत्याशी को मेयर बना देंगे तो मेरा भी यहां मकान हो जाएगा: हरीश रावत

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

उम्मीदवारों के बीच डिमांड में हैं हरीश रावत, लेकिन पार्टी ही कर रही है उपेक्षा: कुंजवाल

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे