शिक्षा पर खर्च होगी बजट की 20 प्रतिशत राशि : CM रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

शिक्षा पर खर्च होगी बजट की 20 प्रतिशत राशि : CM रावत

उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए राज्य सरकार आगामी बजट का 20.5 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करेगी। अल्मोड़ा के भिकियासैंण में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने ये बात कही। रावत ने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए आमजनों की सहभागिता को हमें प्राथमिकता देनी होगी।


शिक्षा पर खर्च होगी बजट की 20 प्रतिशत राशि : CM रावत

उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए राज्य सरकार आगामी बजट का 20.5 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करेगी। अल्मोड़ा के भिकियासैंण में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने ये बात कही। रावत ने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए आमजनों की सहभागिता को हमें प्राथमिकता देनी होगी। शिक्षा की बेहतरी के लिए जहा राज्य सरकार ने आदर्श मॉडल स्कूल बनाने का निर्णय लिया है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर योजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना को बढ़ावा देने के लिए समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जब किसी के घर में दूसरी बेटी पैदा होगी तो जिलाधिकारी उनके माता पिताओं को सम्मानित करेंगे।

शिक्षा पर खर्च होगी बजट की 20 प्रतिशत राशि : CM रावतरावत ने कहा कि पहाड़ों में उत्पादित होने वाले चौलाई के लिए यूरोप में मार्केट की तैयारी की जा रही है ताकि यहां के उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराएगी। साथ ही कहा कि प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए वन विलेज, वन फार्म योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह योजना चलायी गयी है। इसके तहत गांवों में कलस्टर विकसित किये जाएंगे गांव की स्थिति के अनुसार फसलों का चयन कर उनकी खेती की जायेगी। प्याज, अदरक व हल्दी की खेती को बढ़ावा देने के लिए कलस्टर बेस खेती के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया जायेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी चन्द्र शेखर, बुद्वि सिंह बिष्ट, जयदत्त, शिवदत्त पालीवाल, गोपाल दत्त आदि के नाम पर शिक्षण संस्थाओं के नाम रखे जाने की घोषणा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनता इन्टर कालेज के जीर्ण-शीर्ण भवनों की मरम्मत, खेल मैदान की समतलीकरण, विद्यालय की चाहरदीवारी, इन्टरमीडिएट स्तर तक गृह विज्ञान, कला, भूगोल एवं अर्थशास्त्र की स्वीकृति, ग्राम बाजन में पूर्व में घोषित मिनी स्टेडियम के लिए धनराशि अवमुक्त करने की स्वीकृति, राजकीय एैलोपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकरण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दौला से बाजन के मध्य एक सहकारी बैंक, ग्राम धमेड़ा के मध्य एक पशु चिकित्सालय की स्वीकृति, घुघुती-शिलिंग मोटर मार्ग को मन्या तक लिंक की स्वीकृति, नैथणादेवी पेयजल योजना फेस वन का जीर्णोद्वार कर नैथना मन्दिर में अतिरिक्त टैंक, राजकीय इंटर कॉलेज विनायक को मॉडल स्कूल की स्वीकृति, दौला से बाजन के मध्य एक राजकीय गेस्ट हाउस के निर्माण की स्वीकृति, ग्राम मटेला में सिंचाई हेतु नगर निर्माण की स्वीकृति, कोटियाग से सिरकौन तक चार किमी तक मोटर मार्ग सहित अन्य घोषाणाएं की।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे