संसद में पार्टनर को किया शादी के लिए प्रपोज, ये मिला जवाब ?

  1. Home
  2. Viral News

संसद में पार्टनर को किया शादी के लिए प्रपोज, ये मिला जवाब ?

मेलबर्न [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] ऑस्ट्रेलिया की संसद में सोमवार को उस समय एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब सांसद टिम विल्सन ने अपने पार्टनर रायन बोल्गर को संसद के निचले सदन में समलैंगिक विवाह विधेयक पेश होने के थोड़ी ही देर बाद शादी का प्रस्ताव दे दिया। इस प्रस्ताव को संसद के निचले सदन


मेलबर्न [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] ऑस्ट्रेलिया की संसद में सोमवार को उस समय एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब सांसद टिम विल्सन ने अपने पार्टनर रायन बोल्गर को संसद के निचले सदन में समलैंगिक विवाह विधेयक पेश होने के थोड़ी ही देर बाद शादी का प्रस्ताव दे दिया। इस प्रस्ताव को संसद के निचले सदन में अपनी तरह का पहला वाकया माना जा रहा है। उस वक्त संसद में मौजूद सभी राजनीतिक पक्षों और पब्लिक गैलरी में बैठे लोगों ने तालियों के साथ इसका स्वागत किया।

विल्सन पिछले नौ सालों से बोल्गर के साथ रिश्ते में हैं। बोल्गर पेशे से एक शिक्षक हैं। विल्सन ने संसद में समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर भाषण के दौरान उन्होंने अपने प्रस्ताव की पुष्टि की। बोल्गर प्रस्ताव के समय कक्ष में मौजूद थे और उन्होंने स्पष्ट रूप से इसका जवाब ‘हां’ में दिया। इस विधेयक को क्रिसमस के पहले मंजूरी मिलने की उम्मीद है। विधेयक को पिछले हफ्ते सेनेट से मंजूरी मिली थी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे