फेल होगा महागठबंधन, 2019 में रिकार्ड सीटें जीतेंगे: मोदी

  1. Home
  2. Country

फेल होगा महागठबंधन, 2019 में रिकार्ड सीटें जीतेंगे: मोदी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वह 2014 से भी ज्यादा बड़े अंतर से विजयी होंगे। उन्होंने महागठबंधन को विफल बताते हुए कहा कि लोग मजबूत और निर्णायक सरकार चाहते हैं जो अच्छे परिणाम दे सके। टाइम्स ऑफ इंडिया को ईमेल के जरिए दिए


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वह 2014 से भी ज्यादा बड़े अंतर से विजयी होंगे। उन्होंने महागठबंधन को विफल बताते हुए कहा कि लोग मजबूत और निर्णायक सरकार चाहते हैं जो अच्छे परिणाम दे सके।

टाइम्स ऑफ इंडिया को ईमेल के जरिए दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने मॉब लिंचिंग पर चिंता जाहिर की। उन्होंने इसे जघन्य अपराध बताया। पीएम मोदी ने ईमानदारी वाले बिजनस को सुरक्षा देने और भ्रष्टाचारियों को दंड देने की बात कही। मोदी ने कहा कि वह असम में नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स को पूरा करने का काम करेंगे।
प्रधानमंत्री् मोदी ने कहा, ‘असमान और हताश दलों का एक गैरवैचारिक समूह कोई महागठबंधन नहीं बल्कि राजनीतिक दुस्साहस है।’ मोदी ने कहा कि अगले चुनाव में उनके काम का मंच विकास, तेज विकास और सबका विकास होगा।

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से हमें पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी। विश्वास है कि हम पिछला रेकॉर्ड तोड़ देंगे।’ उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि असम में नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC)पर वोट बैंक की राजनीति होती रही है।1972 और 1982 में जब कांग्रेस सत्ता में थी तब इसे लागू होने से रोका गया। इस लिहाज से कांग्रेस लोगों की अपराधी है।

कथिक गोरक्षकों समेत भीड़ द्वारा की गई हत्याओं के बारे में पीएम ने कहा कि यह मामला चिंताजनक है। उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार कानून को लागू करने और नागारिकों की स्वतंत्रता और जीवन की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’ मोदी ने कहा कि वित्तीय स्तर पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सरकार सक्रिय है और हाल ही में लागू हुए कानून के परिणाम जल्द सामने आएंगे जिसके तहत आपराधियों की संपत्ति जब्त की जा सकती है। कोई भी व्यक्ति जो जनता का पैसा लेकर भागेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

राफेल डील के मामले में कांग्रेस द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलती है और बार-बार दोहराती रहती है। ‘यह एक पारदर्शी और ईमानदारी का सौदा है जो सरकार और सरकार के बीच हुआ है। बाकी सब झूठा प्रचार है जो देश हित को नुकसान पहुंचाता है।’

रोजगार न दे पाने के कांग्रेस के आरोपों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सितंबर 2017 से अप्रैल 2018 के बीच 45 लाख औपचारिक रोजगार पैदा हुए। ईपीएफओ के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल 70 लाख नए रोजगार पैदा हुए। उन्होंने कहा कि पर्यटन में विकास, मुद्रा योजना के तहत लोन, स्टार्टअप और कॉन्स्ट्रक्शन के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर आए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे