10 लाख रुपए जीतने का मौका, करना है बस ये छोटा सा काम

  1. Home
  2. Country

10 लाख रुपए जीतने का मौका, करना है बस ये छोटा सा काम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय रेलवे आपको 10 लाख रुपए जीतने का मौका दे रही है। दऱअसल रेलवे एक पब्लिक कॉम्पीटिशन लेकर आया है। इस प्रतियोगिता का नाम है ‘How to Raise Money For Railways To Provide Better Services’ यानी किस तरह रेलवे अच्छी सर्विस देने के लिए धन बढ़ाए। नरेंद्र मोदी सरकार के रेलवे मंत्री


10 लाख रुपए जीतने का मौका, करना है बस ये छोटा सा काम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय रेलवे आपको 10 लाख रुपए जीतने का मौका दे रही है। दऱअसल रेलवे एक पब्लिक कॉम्पीटिशन लेकर आया है। इस प्रतियोगिता का नाम है ‘How to Raise Money For Railways To Provide Better Services’ यानी किस तरह रेलवे अच्छी सर्विस देने के लिए धन बढ़ाए। नरेंद्र मोदी सरकार के रेलवे मंत्री पीयूष गोयल इस प्रतियोगिता को लेकर आए हैं।

इस प्रतियोगिता के अनुसार लोग अपने आइडिया, डिटेल्स बिजनेस प्लान शेयर कर सकते हैं। इके लिए innovate.mygov.in पर आपको लॉग इन करना होगा। इस कॉम्पीटिशन का मुख्य उद्देश्य रेलवे ने आमदनी बढ़ाना और बेहतर सर्विस मुहैया कराना है। इस प्रतियोगिता के विजेता को 10 लाख रुपए का ईनाम तो मिलेगा ही वहीं दूसरे विजेता को 5 लाख और तीसरे और चौथे विजेता को क्रमश: 3 और एक लाख रुपए दिए जाएंगे।

ये है तरीका | सबसे पहले www.innovate.mygov.in पर जाएं, यहां ‘क्लिक टू पार्टिसिपेट’ पर क्लिक करें औऱ यहां पर दी गई गाइडलाइन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। इसके बाद सबसे नीचे की तरफ ‘लॉगइन टू पार्टिसिपेट’ पर क्लिक करें, यहां अपने ई-मेल या मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगइन करें। अब ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद इसे जमा कर दें। जमा करने पर आपके पास कन्फर्मेशन का मेल आएगा।

10 लाख रुपए जीतने का मौका, करना है बस ये छोटा सा काम

ये है शर्त | रेलवे की तरफ से कंप्टीशन में भाग लेने वालों के लिए शर्त रखी गई है कि आपका आइडिया एक हजार शब्द से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके लिए आपको 250 शब्दों का निष्कर्ष भी अलग से लिखना होगा। भाग लेने वाले को अपना आइडिया पीडीएफ या पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन में भेजना होगा। फाइल का साइज 8 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इंडियन रेलवे के कर्मचारी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं।

10 लाख रुपए जीतने का मौका, करना है बस ये छोटा सा काम

अगर आप भी इस कंप्टीशन में भाग लेने चाहते हैं तो 19 मई की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं, अपने आइडिया को आप अंग्रेजी या हिंदी किसी भी भाषा में दे सकते हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे