उड़ान के दौरान प्लेन की गिरी ‘खिड़की’, जानें फिर क्या हुआ

  1. Home
  2. Country

उड़ान के दौरान प्लेन की गिरी ‘खिड़की’, जानें फिर क्या हुआ

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हाल ही में एक एयरक्राफ्ट का विंडो पैनल अंदर गिर गया, जिससे तीन पैसेंजर घायल हो गए और उसके बाद ऑक्सिजन मास्क भी खुल गए। यह घटना एयर इडिया के प्लेन की है जो अमृतसर से दिल्ली जा रहा था। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर(VTANI) में सफर के करीब 10-15 मिनट यात्रियों के


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हाल ही में एक एयरक्राफ्ट का विंडो पैनल अंदर गिर गया, जिससे तीन पैसेंजर घायल हो गए और उसके बाद ऑक्सिजन मास्क भी खुल गए। यह घटना एयर इडिया के प्लेन की है जो अमृतसर से दिल्ली जा रहा था।

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर(VTANI) में सफर के करीब 10-15 मिनट यात्रियों के लिए किसी आफत से कम नहीं रहे। एयरलाइन अथॉरिटीज और एविएशन एजेंसियां भी हैरान रह गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना गुरुवार की है।

जानकारी के मुताबिक ‘AI 462 में अचानक झटका लगने से एक यात्री का सिर ऊपर के पैनल से टकराया, जिसके बाद उन्हें और दो अन्य यात्रियों को चोटें आईं। यात्री ने शायद सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी। विडों पैनल (18-A) नीचे आ गया, लेकिन शुक्र है बाहर की विंडो नहीं टूटी। यह देख यात्रियों में डर बैठ गया।’

उड़ान के दौरान प्लेन की गिरी ‘खिड़की’, जानें फिर क्या हुआ

एयरक्राफ्ट में कुछ ऑक्सिजन मास्क भी गिर गए थे, वहीं सीट 12-U के ऊपर लगे पैनल कवर पर भी क्रैक्स नजर आए। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यह बड़ा अजीब हादसा है, एयर इंडिया और डीजीसीए इसकी जांच कर रहे हैं।’

दिल्ली लैंड करते ही तीनों घायल पैसेंजरों को अस्पताल ले जाया गया। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमारे इमर्जेंसी रेस्पॉन्स और एंजल्स ने घायलों का पूरा ध्यान रखा और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जिस यात्री का सिर पैनल से टकराया था उन्हें टांके लगे हैं और अन्य दो की चोटें गंभीर नहीं थीं। सबकी हालत स्थिर है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने कनेक्टिंग फ्लाइट्स पकड़ लीं। हमारे एंजल्स सफर में उनके साथ रहे।’

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे