दो घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला ने चलती बाइक पर दे दिया बच्ची को जन्म

  1. Home
  2. Country

दो घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला ने चलती बाइक पर दे दिया बच्ची को जन्म

चित्रकूट (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां पर एक गर्भवती महिला ने चलती बाइक पर ही बच्ची को जन्म दे दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर कलवार बुजुर्ग गांव के रहने वाले कुशल विश्वकर्मा की पत्नी लवली को प्रसव दर्द हुआ, लेकिन जब


चित्रकूट (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां पर एक गर्भवती महिला ने चलती बाइक पर ही बच्ची को जन्म दे दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर कलवार बुजुर्ग गांव के रहने वाले कुशल विश्वकर्मा की पत्नी लवली को प्रसव दर्द हुआ, लेकिन जब टोल फ्री नम्बर 102 और 108 में फोन करने के दो घण्टे तक एंबुलेंस गांव नहीं पहुंची, तब परिजन उसे बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे। इसी दौरान अस्पताल से 40 मीटर की दूरी पर चलती बाइक पर ही महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया।

सूचना पर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां दोनों स्वस्थ हैं।

प्रसूता के अनुसार, ‘चलती बाइक पर ही बच्ची का जन्म होने पर साथ में बैठी अपनी सास को उसने आवाज दी। बाइक रुकते ही वह नवजात बच्ची को लेकर गिर गई थी, जिससे दोनों (जच्चा-बच्चा) को मामूली चोंटें आई हैं।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost    

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे