अवैध गेस्ट हाउस गिराने गई महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या

  1. Home
  2. Country

अवैध गेस्ट हाउस गिराने गई महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या

कसौली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) होटलों के अवैध निर्माण तोड़ने कसौली गई प्रशासन की टीम पर एक गेस्ट हाउस के मालिक के बेटे ने फायरिंग कर दी। घटना में टीसीपी की एसिस्टेंट टाउन प्लानर शैल बाला की मौत हो गई जबकि पीडब्ल्यूडी का एक कर्मी जख्मी है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी


अवैध गेस्ट हाउस गिराने गई महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या

कसौली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) होटलों के अवैध निर्माण तोड़ने कसौली गई प्रशासन की टीम पर एक गेस्ट हाउस के मालिक के बेटे ने फायरिंग कर दी। घटना में टीसीपी की एसिस्टेंट टाउन प्लानर शैल बाला की मौत हो गई जबकि पीडब्ल्यूडी का एक कर्मी जख्मी है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी का सुराग देने वाले को एक लाख रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे एटीपी कसौली शैलबाला के नेतृत्व मे एक टीम नारायणी गेस्ट हाउस पहुंची तो उसकी मालकिन नारायणी देवी और बेटे विजय ने अवैध निर्माण गिराने का विरोध किया। काफी देर गहमागहमी हुई।

एसडीएम व डीएसपी परवाणू ने कार्रवाई मे खलल डाल रहे गेस्ट हाउस मालकिन के बेटे विजय को हिरासत में लेने को कहा तो पुलिस ने उसे घेर लिया। इस पर विजय ने अफसरों से कुछ समय मांगा। टीम कुछ समय देकर बाद में आने की बात कहकर वहां से वापस लौट गई।

अवैध गेस्ट हाउस गिराने गई महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या

दोपहर बाद करीब 2.30 बजे एटीपी शैलबाला की टीम दोबारा वापस नारायणी गेस्ट हाउस पहुंची। टीम के सदस्य जैसे ही गेस्ट हाउस के अंदर पहुंचे, रिसेप्शन के पास खड़े विजय ने पिस्टल निकाल कर दो फायर किए। इससे अवैध निर्माण तोड़ रहे पीडब्ल्यूडी कर्मी गुलाब सिंह घायल हो गए। एक गोली शैलबाला को भी लग गई। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोली कांड के बाद नारायणी गेस्ट हाउस का अवैध निर्माण तोड़ने का का भी बंद कर दिया गया।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल को होटल मालिकों को 15 दिन के भीतर अवैध निर्माण स्वयं हटाने का समय दिया था। यह अवधि सामप्त होने के बाद आज प्रशासन की चार टीमें धर्मपुर-कसौली क्षेत्र में होटलों व गेस्ट हाउस के अवैध निर्माण हटाने के काम का निरीक्षण करने और तोड़ने के लिए निकली थी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे