महिला सब इंस्पेक्टर 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, पूरी जानकारी यहां

  1. Home
  2. Country

महिला सब इंस्पेक्टर 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, पूरी जानकारी यहां

जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एसीबी टीम ने जयपुर के शिप्रापथ थाने में तैनात 2010 बैच की एक महिला सब इंस्पेक्टर को 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता की एक ऑनलाइन कंपनी है जो विज्ञापन बनाने का काम करती है। कुछ समय पहले शिकायतकर्ता ने


जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एसीबी टीम ने जयपुर के शिप्रापथ थाने में तैनात 2010 बैच की एक महिला सब इंस्पेक्टर को 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता की एक ऑनलाइन कंपनी है जो विज्ञापन बनाने का काम करती है। कुछ समय पहले शिकायतकर्ता ने अपने ऑनलाइन कंपनी का ट्रांजैक्शन मोड ऐसा रखा था जो कि आरबीआई द्वारा अवैध घोषित था लेकिन इसी दौरान कॉल रिकॉर्ड के जरिए इसकी जानकारी सब इंस्पेक्टर बबीता के हाथ लग गई। जिसके बाद बबीता ने शिकायतकर्ता को यह कहते हुए धमकाया कि उसकी कंपनी ने ट्रांजैक्शन के लिए अवैध तरीरे का इस्तेमल किया है, इसलिए अब पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।

सब इंस्पेक्टर बबीता ने कंपनी के मालिक को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। सौदा 45 लाख रुपए में तय हुआ.।रिश्वत की राशि को 9 किस्तों में देना तय किया गया था। शिकायतकर्ता रिश्वत राशि की पहली किस्त 5 लाख रुपए लेकर मंगलवार शिप्रापथ थाने के सामने स्थित रेस्टोरेंट में पहुंचा, जहां सब इंस्पेक्टर बबीता अपने पति के साथ मौजूद थी, जैसे ही शिकायतकर्ता ने 5 लाख रुपए बबीता को सौंपे वैसे ही वहां मौजूद एसीबी टीम के अधिकारियों ने बबीता और उसके पति को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

शहीद हुए उत्तराखंड के दो लाल, शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे