ऋषिकेश | AIIMS में बहाली की मांग को लेकर दो महिला कर्मी पानी की टंकी पर चढ़ीं, प्रशासन में मचा हडकंप

  1. Home
  2. Dehradun

ऋषिकेश | AIIMS में बहाली की मांग को लेकर दो महिला कर्मी पानी की टंकी पर चढ़ीं, प्रशासन में मचा हडकंप

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) एम्स ऋषिकेश में अपनी बहाली की मांग को लेकर दो महिला कर्मी यहां रेलवे स्टेशन परिसर पर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गईं जिससे प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब पांच बजे कंचन और मनीषा पानी की टंकी पर चढ़ गईं। जबकि अन्य निष्कासित महिला कर्मी


ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) एम्स ऋषिकेश में अपनी बहाली की मांग को लेकर दो महिला कर्मी यहां रेलवे स्टेशन परिसर पर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गईं जिससे प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब पांच बजे कंचन और मनीषा पानी की टंकी पर चढ़ गईं। जबकि अन्य निष्कासित महिला कर्मी टंकी के नीचे सीढ़ियों पर बैठी हुई हैं। टंकी पर चढ़ी महिलाओं ने ऊपर से ही पुलिस के नाम एक पत्र भिजवाया। जिसमें लिखा है कि अगर कोई भी टंकी पर चढ़ने की कोशिश करेगा तो वह कूद जाएंगी। जिसके जिम्मेदार एम्स प्रशासन और निदेशक प्रोफेसर रविकांत होंगे।

बता दें कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को एम्स प्रशासन द्वारा लगातार नौकरियों से निकाले जाने से नाराज महिलाएं टंकी पर चढ़ी है। वहीं उनके समर्थन में डेढ़ दर्जन से अधिक युवतियां टंकी की सीढ़ियों पर बैठी हैं। इससे पहले बीते 15 अप्रैल को दाताराम ममगांई एम्स की इमरजेंसी बिल्डिंग की छत पर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गए थे।

वहीं आउटसोर्सिंग संघर्ष मोर्चा के दीपक रयाल का कहना है कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा। जब तक निकाले गए सभी कर्मचारियों को एम्स प्रशासन बहाल नहीं करेगा। उधर, ऋषिकेश व राजमार्ग पर एम्स के विरुद्ध आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का धरना 62वें दिन भी जारी रहा।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे