जो दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे उसे न हो वोटिंग का अधिकार: रामदेव

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

जो दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे उसे न हो वोटिंग का अधिकार: रामदेव

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार में आयोजित ज्ञान कुंभ में बाबा रामदेव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एक ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर विवाद गहरा सकता है।, रामदेव ने कहा कि इस देश में जो हमारी तरह विवाह न करे उनका विशेष सम्मान होना चाहिए। वे यहां ही नहीं रुके। उन्होंने आगे


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार में आयोजित ज्ञान कुंभ में बाबा रामदेव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एक ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर विवाद गहरा सकता है।,

रामदेव ने कहा कि इस देश में जो हमारी तरह विवाह न करे उनका विशेष सम्मान होना चाहिए। वे यहां ही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि विवाह करे और अगर दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे तो उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जो फिर भी 10 बच्चे पैदा करे, वह उनमें से एक बच्चा हमें भी दे दे।

इससे पहले ज्ञान कुंभ के पहले दिन गुरु स्वामी रामदेव ने राम मंदिर निर्माण पर कहा था कि राम मंदिर लोगों की आस्था का मामला है। जल्दी ही अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के संबंध में यदि न्यायालय से निर्णय आने में देरी होती है तो संसद में इसका बिल लाया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि पतंजलि योगपीठ में देश का पहला दो दिवसीय ज्ञानकुंभ का आयोजन हो रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका शनिवार को उद्घाटन किया था। इस आयोजन में करीब दो हजार से ज्यादा शिक्षाविद् समेत करीब पांच हजार लोग भाग ले रहे हैं।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कही ये बात

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे