प्रति मिनट कमाई के मामले में धोनी और कोहली से आगे हैं योगेश्वर दत्त

  1. Home
  2. Sports

प्रति मिनट कमाई के मामले में धोनी और कोहली से आगे हैं योगेश्वर दत्त

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पहलवान योगेश्वर दत्त प्रति मिनट वेतन कमाने के मामले में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से आगे हैं। लेकिन यह सही है और इस बात का दावा किया है सुपर इनसाइट ने भारतीय खेलों में पहली खेल वेतन रिपोर्ट में। सुपर इनसाइट के निदेशक रमन रहेजा ने


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पहलवान योगेश्वर दत्त प्रति मिनट वेतन कमाने के मामले में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से आगे हैं। लेकिन यह सही है और इस बात का दावा किया है सुपर इनसाइट ने भारतीय खेलों में पहली खेल वेतन रिपोर्ट में। सुपर इनसाइट के निदेशक रमन रहेजा ने बुधवार को भारत की पहली खेल वेतन रिपोर्ट जारी करते हुए यह दिलचस्प आंकड़ा पेश किया।

रिपोर्ट में भारत की सात खेलों की आठ लीगों में खिलाड़ियों को मिलने वाले वेतन का हवाला दिया गया है। इनमें इंडियन प्रीमियर लीग (क्रिकेट), हाकी इंडिया लीग, प्रीमियर बैडमिंटन लीग, प्रो कबड्डी, प्रो रेसलिंग लीग, फुटबाल की इंडियन सुपर लीग, टेनिस की इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग और चैंपियंस टेनिस लीग शामिल हैं।

दिलचस्प बात यह भी है कि कमाई करने वालों में विदेशी खिलाड़ी भारतीयों से आगे हैं। वेतन का साठ फीसद विदेशी खिलाड़ी ले उड़ते हैं और भारतीय खिलाड़ियों के हिस्से में 40 फीसद ही आता है। भारत में विभिन्न खेल लीगों में 823 करोड़ रुपये का वेतन दिया जाता है, जिसमें से घरेलू खिलाड़ियों को केवल 36 प्रतिशत ही राशि मिलती है जबकि इनकी संख्या ज्यादा है और कम संख्या वाले विदेशी खिलाड़ी बाकी राशि प्राप्त करते हैं।

इसमें सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा पहलवान योगेश्वर का है जो प्रति मिनट के वेतन में देश में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी हैं। योगेश्वर का प्रति मिनट वेतन 1.65 लाख रुपए है जबकि क्रिकेटरों में युवराज सिंह 1.01 लाख प्रति मिनट के हिसाब से 17वें नंबर पर आते हैं। इस सूची में विराट कोहली 29वें, महेंद्र सिंह धोनी 34वें और सुरेश रैना 48वें नंबर पर हैं जिनका प्रति मिनट वेतन आंकड़ा 75 हजार रुपए से कम आता है।

इस मामले में ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे आइपीटीएल में खेलकर 14.34 लाख रुपए प्रति मिनट के हिसाब से सबसे आगे हैं। सूची में शीर्ष छह खिलाड़ी टेनिस के हैं और सातवें नंबर पर योगेश्वर आते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे