खरीददारी के बाद दुकानदार से जरुर मांगे बिल, जीत सकते हैं एक करोड़ रुपये

  1. Home
  2. Country

खरीददारी के बाद दुकानदार से जरुर मांगे बिल, जीत सकते हैं एक करोड़ रुपये

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) किसी भी दुकान से सामान खरीदने पर अब आप एक करोड़ की लॉटरी जीत सकते हैं, बस आपको अपनी खरीद का पक्का बिल दुकानदार से लेना है। दरअसल GST में हेराफेरी रोकने के उपायों के तहत जीएसटी व्यवस्था के तहत एक अप्रैल से एक ऐसी लॉटरी शुरुआत करने की योजना बना


खरीददारी के बाद दुकानदार से जरुर मांगे बिल, जीत सकते हैं एक करोड़ रुपये

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) किसी भी दुकान से सामान खरीदने पर अब आप एक करोड़ की लॉटरी जीत सकते हैं, बस आपको अपनी खरीद का पक्का बिल दुकानदार से लेना है।

दरअसल GST में हेराफेरी रोकने के उपायों के तहत जीएसटी व्यवस्था के तहत एक अप्रैल से एक ऐसी लॉटरी शुरुआत करने की योजना बना रही है, जिसमें हर महीने दुकानदार और खरीदार के बीच सौदे के हर बिल को लकी-ड्रॉ में शामिल किया जाएगा।

एनबीटी की खबर के अनुसार इस लॉटरी में उपभोक्ताओं को एक करोड़ रुपये तक का इनाम मिल सकता है। अधिकारी ने कहा कि यह लॉटरी योजना ग्राहकों को दुकानों से हर खरीद का बिल/रसीद मांगने को प्रात्साहित करने के लिए सोची गई है। इससे जीएसटी की चोरी रोकने में मदद मिलेगी।

खरीददारी के बाद दुकानदार से जरुर मांगे बिल, जीत सकते हैं एक करोड़ रुपये

इस लॉटरी में भाग लेने के लिए इस तरह की कोई सीमा नहीं होगी कि रसीद न्यूनतम या अधिकतम किसी तय राशि की हो। लॉटरी में एक प्रथम विजेता चुना जाएगा, जिस पर बड़ा इनाम होगा। राज्यों के स्तर पर दूसरे और तीसरे विजेता भी चुने जाएंगे।

इसमें भाग लेने के लिए उपभोक्ताओं को किसी भी खरीद की रसीद स्कैन करके अपलोड करना होगा। जीएसटी नेटवर्क इसके लिए एक मोबाइल ऐप विकसित कर रही है। यह ऐप इस महीने के अंत तक एंड्रॉयड और ऐपल के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमाशुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के एक अधिकारी ने पिछले महीने कहा था कि इस लॉटरी में लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक के इनाम रखे जा सकते हैं। जीएटी परिषद इस योजना पर 14 मार्च की बैठक में अपना मत दे सकती है। इस लॉटरी का पैसा मुनाफाखोरी के मामलों में जुर्माने से आएगा। जीएसटी कानून में मुनाफाखोरी के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। इसमें दंड का पैसा उपभोक्ता कल्याण कोष में रखा जाता है।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे