15 सितंबर से आधार के इस्तेमाल पर आपका चेहरा होगा स्कैन -UIDAI

  1. Home
  2. Country

15 सितंबर से आधार के इस्तेमाल पर आपका चेहरा होगा स्कैन -UIDAI

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) UIDAI ने फेस ऑथेंटिकेशन को लेकर ये एलान कर दिया कि इसे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इससे पहले इसे 1 जुलाई से शुरू करने की तैयारी की जा रही थी। UIDAI ने फेस ऑथेंटिकेशन को लेकर कहा कि इसके लिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)  UIDAI ने फेस ऑथेंटिकेशन को लेकर ये एलान कर दिया कि इसे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इससे पहले इसे 1 जुलाई से शुरू करने की तैयारी की जा रही थी।

UIDAI ने फेस ऑथेंटिकेशन को लेकर कहा कि इसके लिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को अलग से निर्देश दिए जाएंगे। जिसमें लाइव फेस फोटो का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसे eKYC की मदद से निकाला जाएगा। ये उस समय काम में जाएगा जब किसी यूजर को मोबाइल का सिम लेना होगा।

UIDAI का मानना है कि इससे फेक फिंगरप्रिंट और क्लॉनिंग पर रोक लगेगी तो वहीं मोबाइल सिम कार्ड को लेते समय सिक्योरिटी की भी सुरक्षा रहेगी। UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा कि, इससे पहले फिंगरप्रिंट और आईरिस की मदद से दो फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल किया जाता था। जहां कई बार यूजर्स को फिंगरप्रिंट से जुड़ी हुई दिक्कतों का सामाना करना पड़ता था। अब इस चीज में काफी आसानी होगी जहां यूजर्स को अगर आईरिस और फिंगरप्रिंट को लेकर दिक्कत आ रही है तो वो तीसरा ऑप्शन फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल कर सकता है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे