ब्लॉक हो सकता है आपका SBI का ATM कार्ड, जानिए वजह ?

  1. Home
  2. Dehradun

ब्लॉक हो सकता है आपका SBI का ATM कार्ड, जानिए वजह ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों को बैंक से मेसेज मिल रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उनके डेबिट कार्ड (ATM) को स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया गया है। ATM कार्ड ब्लॉक किए जाने की वजह यह है कि बैंक ने सुरक्षा कारणों से मैगस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड्स


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों को बैंक से मेसेज मिल रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उनके डेबिट कार्ड (ATM) को स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया गया है। ATM कार्ड ब्लॉक किए जाने की वजह यह है कि बैंक ने सुरक्षा कारणों से मैगस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड्स को EVM चिप डेबिट कार्ड्स से बदलने का फैसला किया है।

बैंक ने अपनी वेबसाइट में कहा है कि सुरक्षा कारणों और RBI के गाइडलाइंस का पालन करने के लिए बैंक ने स्थायी रूप से मैगस्ट्रिप डेबिट कार्ड्स को ब्लॉक करने का फैसला किया है। अपना ATM कार्ड बदलवाने के लिए खाताधारकों को बैंक जाना होगा या इंटरनेट बैंकिंग (www.onlinesbi.com) के जरिए आवेदन करना होगा. SBI बिना कोई चार्ज लिए EMV चिप डेबिट कार्ड जारी करेगा।

पिछले साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों को मैग्नेटिक स्ट्रिप बेस्ड ATM की जगह EMV चिप और कार्ड्स के पिन आधारित मॉडल की ओर शिफ्ट करने को कहा था, ताकि कार्ड्स की क्लोनिंग, स्कीमिंग से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, दूसरे तरह के फ्रॉड से भी ग्राहकों को बचाया जा सके। RBI ने व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटर्स समेत सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि वह 30 सितंबर 2017 तक चिप कार्ड आधारित ATM की ओर शिफ्ट हो जाएं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे