यूथ फ़ाउंडेशन, निम देहरादून में दे रहे है निशुल्क सेना में भर्ती की ट्रेनिंग

  1. Home
  2. Dehradun

यूथ फ़ाउंडेशन, निम देहरादून में दे रहे है निशुल्क सेना में भर्ती की ट्रेनिंग

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यूथ फाउंडेशन और निम दे रहा है युवाओं को सेना में भर्ती होने के गुर। यूथ फाउंडेशन और निम ने युवाओं को सेना में भर्ती योग्य बनाने के लिए शुक्रवार को देहरादून में भर्ती कैंप लगाया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न इलाकों के युवाओं ने भाग लिया। बता दें की इस कैंप में


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)  यूथ फाउंडेशन और निम दे रहा है युवाओं को सेना में भर्ती होने के गुर। यूथ फाउंडेशन और निम ने युवाओं को सेना में भर्ती योग्य बनाने के लिए शुक्रवार को देहरादून में भर्ती कैंप लगाया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न इलाकों के युवाओं ने भाग लिया। बता दें की इस कैंप में चुने जाने वाले युवाओं को सेना में भर्ती होने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा,जो की युवाओं को सेना में भर्ती में सहायक होगा।

चुने हुए अभ्यर्थी अब कैंप में ही रहेंगे और सेना में भर्ती होने की गुर सीखेंगे। इससे अब इन युवाओं को सेना- अर्ध सैनिक बलों में भर्ती होने में में सुविधा मिलेगी।कैंप में प्रशिक्षक विक्रम सिंह बताते हैं किमें प्रशिक्षण दिए जाने से पहले सेना के मानकों के आधार पर इन सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों, मेडिकल और शारीरिक जांच की जाती है। इसके बाद उन्हें यहां तब तक प्रशिक्षण दिया जाता है जब तक कि सेना या अर्धसैनिक बल की भर्ती नहीं निकलती।

कैंप में पहुंचे अभ्यर्थी भी उम्मीद से भरे दिखे। घनराज सिंह पहले भी कई बार सेना में भर्ती होने की कोशिश कर चुके थे लेकिन हर बार दौड़ में ही बाहर हो जाते थे। उन्हें उम्मीद है कि इस शिविर में प्रशिक्षण लेने के बाद उनका चयन ज़रूर हो जाएगा।

शिविर में पहुंचे यूथ फ़ाउंडेशन के संयोजक एसपी सिंह ने कहा कि अब सेना में जवान ही नहीं बल्कि अधिकारियों की भर्ती की तैयारियों वाले शिविर भी लगाए जाएंगे। सिंह ने कहा कि इस कैंप के दौरान ही ऐसे अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जिनमें सेना में अफ़सर बनने की काबिलियत होगी। फिर पूर्व सैन्य अधिकारियों के सहयोग से उनके लिए अलग से शिविर लगाया जाएगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे