उत्तराखंड-  घर में अचानक नमाज पढ़ने लगा ब्राह्मण युवक, जानें पूरा मामला

देहरादून से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। डोईवाला क्षेत्र में ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाला एक 24 साल का युवक अचानक नमाज पढ़ने लगा। यह युवक पिछले तीन वर्ष से नमाज पढ़ता आ रहा है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। डोईवाला क्षेत्र में ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाला एक 24 साल का युवक अचानक नमाज पढ़ने लगा। यह युवक पिछले तीन वर्ष से नमाज पढ़ता आ रहा है।

उसने अपने कमरे की दीवारों पर कुरान की आयतें लिखी हैं। उसके लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाली सामग्री मिली है। उसकी गतिविधियां देखकर परिजनों ने ही पुलिस से शिकायत की है।

 

पुलिस के अनुसार, डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के बुल्लावाला के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को पुलिस से शिकायत में बताया था कि उनका बेटा वैभव बिजल्वाण पिछले तीन वर्ष से वह घर पर अधिकांश समय खुद को कमरे में बंद रखता है। इस दौरान ज्यादातर समय लैपटाप और मोबाइल पर बिताता है। सिर्फ नित्यक्रम और भोजन आदि के लिए ही कमरे से बाहर निकलता है। वह इस्लाम को अपना धर्म बताने लगा और नमाज पढ़नी शुरू कर दी।

वह मुस्लिम धर्म को लेकर मुखर रहता है और समझाने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। वैभव की ये हरकतें बढ़ती देख दो दिन पूर्व पिता को लगा कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। चिकित्सक को दिखाने की बात कहने पर वह पिता को पीटने लगा। इसके बाद पिता डोईवाला थाने पहुंचे

 

बताया कि वैभव ने कोरोना काल के समय वक्त क्रिप्टो में ट्रेडिंग शुरू की थी। इसी दौरान वह कुछ इस्लामिक ग्रुप से जुड़ गया। वहां उसने उर्दू बोलना सीख लिया। युवक ने ऑनलाइन ऊर्दू भी सीख ली है। कमरे में बैठकर पांच वक्त की नमाज भी पढ़ता है।  इस चैनल से जुड़ने के बाद उसके आचरण में अचानक बदलाव आने लगा।

डोईवाला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि युवक को पूछताछ के लिए लाया गया है। उसके लैपटाप और मोबाइल की जांच की जा रही है। इसी से पता चलेगा कि वह किन व्यक्तियों के संपर्क में था।