उत्तराखंड | शहीद पिता को बेटी का आखिरी सलाम
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा में घातक आतंकवादी हमले के बाद देश में उबाल है। इस हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए। उत्तरकाशी के CRPF मोहन लाल भी इस हमले में शहीद हो गए। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर राजधानी देहरादून पहुंच चुका है। पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद सबकी आंखे नम है।
Feb 16, 2019, 10:05 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा में घातक आतंकवादी हमले के बाद देश में उबाल है। इस हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए।
उत्तरकाशी के CRPF मोहन लाल भी इस हमले में शहीद हो गए। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर राजधानी देहरादून पहुंच चुका है। पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद सबकी आंखे नम है। इस सब के बीच एक ऐसा पल भी आयी जब हर किसी को रोना आ गया, वह पल था शहीद जवान मोहन लाल की बेटी का अपने पिता को आखिरी सलामी देना।
Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost
Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/