शुभ मुहूर्त में खुले केदारनाथ धाम के कपाट, सिर्फ तीर्थ पुरोहित हुए पूजा में शामिल

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

शुभ मुहूर्त में खुले केदारनाथ धाम के कपाट, सिर्फ तीर्थ पुरोहित हुए पूजा में शामिल

शुभ मुहूर्त में खुले केदारनाथ धाम के कपाट, सिर्फ तीर्थ पुरोहित हुए पूजा में शामिल

हिमालय स्थित  ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम  के कपाट आज सुबह पांच बजे मेष लग्न में विधि विधान से खोल दिए गए।


केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) हिमालय स्थित  ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम  के कपाट आज सुबह पांच बजे मेष लग्न में विधि विधान से खोल दिए गए।

इस दौरान मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और हकहककूधारियों की उपस्थित रही। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए घरों में ही रह कर पूजा अर्चना करने की अपील की है। 

इस साल चारधाम यात्रा स्थगित होने के चलते मंदिर में सिर्फ रावल, तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज व हकहककूधारियों को पूजा अर्चना की अनुमति होगी। 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड एवं मंदिर समितियों द्वारा चारों धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जनकल्याण के लिए की जा रही है। शनिवार शाम को केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंची। 

देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह केदारनाथ धाम में व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। गढ़वाल आयुक्त एवं देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने चारधाम के कपाट खुलने के अवसर पर कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे