देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को कुचला, 4 की मौके पर ही मौत

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को कुचला, 4 की मौके पर ही मौत

accident


 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में बुधवार रात एक दर्दनाक सडक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे 4 लोगों को कुचल दिया हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

 

जानकारी के मुताबिक हादसा राजपुर राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास बुधवार देर शाम हुआ।  चश्मदीदों के मुताबिक  चंडीगढ़ नंबर की कार मसूरी से देहरादून की तरफ से आ रही थी और कार काफी तेज रफ्तार में थी। इस बीच  कार ने पैदल चल रहे 4 मजदूरों को कुचल दिया।  फिर  फिर एक स्कूटर को भी टक्कर मारी, दो लोग घायल है।

 

 

घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।  मामले की जानकारी मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप भी मौके पर पहुंचे।  कार चालक की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं और अनेक जगहों पर नाकाबंदी कर उसे ढूंढा जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे