उत्तराखंड के मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड, अब से बच्चे नहीं पहनेंगे कुर्ता-पायजामा, चलेगी NCERT किताबें

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड के मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड, अब से बच्चे नहीं पहनेंगे कुर्ता-पायजामा, चलेगी NCERT किताबें

madarsa

उत्तराखंड से अहम ख़बर है। उत्तराखंड के मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। बुधवार को मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा हो गई। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम उत्तराखंड में मॉर्डन मदरसे विकसित करना चाहते हैं। मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने के साथ ही सात मदरसों को मॉर्डन मदरसा बनाया जाएगा।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से अहम ख़बर है। उत्तराखंड के मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। बुधवार को मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा हो गई। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम उत्तराखंड में मॉर्डन मदरसे विकसित करना चाहते हैं। मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने के साथ ही सात मदरसों को मॉर्डन मदरसा बनाया जाएगा।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा ने कहा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास अपने 103 मदरसे हैं और उन 103 मदसरों में एनसीआरटी पाठ्यक्रम और ड्रेस कोड लागू होगा। जबकि 07 मदरसों को मॉर्डन मदरसे बनाए जाने का निर्णय लिया है। इन मॉर्डन मदरसों की तालीम भी मॉर्डन होगी।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि हमारा बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर बने, एपीजे अब्दुल कलाम के रास्ते पर चले और आगे बढ़े। उस दिशा में हम अपने मदरसों को बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपने है कि हर बच्चे की अच्छी शिक्षा मिले। पीएम मोदी ने कहा था कि मैं मदरसे में पढ़ने वाले हर बच्चे के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप देखना चाहता हूं।

जानिए क्या होंगे बदलाव-

उत्तराखंड बोर्ड में मदरसों को रजिस्ट्रर कराया जाएगा।

अंग्रेजी मीडियम की तर्ज इन मदरसों को चलाया जाएगा।

हर संप्रदाय के बच्चे भी इन मदरसों में शिक्षा ले सकेंगे।

मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। 07 मदरसे बनाए जाएंगे मॉर्डन।

एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाएंगी।

फजर की नमाज के बाद से आठ बजे तक सामान्य मदरसे की तरह चलेंगे।

08 बजे से 02 बजे तक सामान्य स्कूल की तरह चलेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे