हरीश रावत का CM धामी से आग्रह, मत करना ये काम, हो जाएगा बड़ा नुकसान

  1. Home
  2. Dehradun

हरीश रावत का CM धामी से आग्रह, मत करना ये काम, हो जाएगा बड़ा नुकसान

Harish Rawat

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया है कि पर्यटन स्थल लैंसडाउन का नाम न बदला जाए। हरीश रावत ने लिखा- मुख्यमंत्री जी मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं कि लैंसडाउन का नाम बदलना, उत्तराखंड के लिए नुकसानदायक होगा।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया है कि पर्यटन स्थल लैंसडाउन का नाम न बदला जाए। हरीश रावत ने लिखा- मुख्यमंत्री जी मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं कि लैंसडाउन का नाम बदलना, उत्तराखंड के लिए नुकसानदायक होगा।

हरदा ने आगे कहा- अब लैंसडाउन एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है मोस्ट सौट आफ़्टर डेस्टिनेशन है उत्तराखंड की इस समय। फिर गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर का घर है। पहले ही अग्निवीर योजना के जरिए हमारी रेजिमेंटों की परंपरा को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा चुका है।

पूर्व सीएम बोले- अब जिस नाम से दुनिया जानती है कि गढ़वाल रेजीमेंट, गढ़वाल के महावीरों का घर लैंसडाउन। हमें नाम की उन बुलंदियों तक पहुंचने में बहुत वक्त लगा है। फिर आज समय बदल गया है। जिनके हम गुलाम रहे उस देश का प्रधानमंत्री आज भारतीय मूल का एक हिंदू है, जिस पर हमको गर्व होना चाहिए। फिर किस-किस नाम को बदलेंगे! जॉर्ज एवरेस्ट, जिम कॉर्बेट, रानीखेत और नैनीताल के क्लब जो अंग्रेजों की परंपरा से जुड़े हुए हैं! रानीखेत और मसूरी का कैथोलिक चर्च!

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे