उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों के लोग सावधान रहें

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों के लोग सावधान रहें

Alert

उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश से राहत नहीं मिलती दिख रही है।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश से राहत नहीं मिलती दिख रही है।

देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 24 घंटे में भारी बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, बुधवार को देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी है। अन्य जिलों में भी हल्की वर्षा हो सकती है। अगले कुछ दिन मौसम इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पांच जिलों में बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिहाज से सतर्क रहना होगा। भारी बारिश को देखते हुए डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल राहत अभियान शुरू किया जा सके। कहा कि यदि आपदा प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो संबंधित विभागों के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

उधर बुधवार सुबह से शुरू हुई भारी बारिश से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे अलग-अलग जगह पर बंद हो गए हैं। उधर, चंपावत जिले में बादल छाए हुए जबकि एक ग्रामीण सड़क सिप्टी-अमकडि़या बंद है। वहीं जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग घोड़ा पड़ाव व यमुना मंदिर के बीच उफान  पर आई नदी के कारण लोग जोखिम भरी आवाजाही कर रहे हैं।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पुरसाड़ी के समीप दीवार टूटने से अवरुद्ध हो गया है।  पुलिस प्रशासन ने यात्रा वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग सेकोट सड़क से शुरू कराई है। यमुनोत्री धाम में रात से बिजली सप्लाई बंद है। वहीं धाम के पैदल मार्ग पर जगह-जगह मलबा पानी आने श्रद्धालु  जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। चमोली जिले में भी रातभर से हो रही बारिश बुधवार सुबह थमी, लेकिन बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित हो गया। जनपद से 19 सड़कें मलबा आने से बंद हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे