महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, अब इतनी होगी नई कीमत

  1. Home
  2. Dehradun

महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, अब इतनी होगी नई कीमत

gas


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) बढ़ती महंगाई के चलते आम आदमी की जेब में आग लगाई हुई है। किचन पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है।

 

14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में शनिवार से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। बढ़ी हुई कीमत शनिवार यानी 7 मई 2022 से से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं। इससे पहले घरेलू एलपीजी के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़े थे। अप्रैल माह में इस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था।

 

बता दें 1 मई को सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भी बढ़ा दिए थे। तब प्रति सिलेंडर 102.50 रुपए कीमत बढ़ाई गई थी। वहीं, 1 अप्रैल को 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी के दाम में 250 रुपये का इजाफा किया गया था। नई कीमत लागू होने के बाद से दिल्ली में 1 मई से 19 किलोग्राम के कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे