UP की तरह उत्तराखंड में भी बदले जाएंगे शहरों के नाम, धामी ने कही ये बात

  1. Home
  2. Dehradun

UP की तरह उत्तराखंड में भी बदले जाएंगे शहरों के नाम, धामी ने कही ये बात

Dhami

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। यूपी की योगी सरकार की तरह अब उत्तराखंड में भी शहरों के नाम बदले जाएंगे। प्रदेश में धामी सरकार ने भी राज्य में ब्रिटिश काल का ठप्पा हटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने ऐसे शहरों, स्थानों के नाम बदलने की तैयारी कर ली है जो अंग्रेज अफसरों के नाम पर रखे गए हैं।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। यूपी की योगी सरकार की तरह अब उत्तराखंड में भी शहरों के नाम बदले जाएंगे। प्रदेश में धामी सरकार ने भी राज्य में ब्रिटिश काल का ठप्पा हटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने ऐसे शहरों, स्थानों के नाम बदलने की तैयारी कर ली है जो अंग्रेज अफसरों के नाम पर रखे गए हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुगल काल के दौरान रखे गए कई शहरों के नाम बदलकर उनकी पुरानी पहचान के आधार पर नाम दिए हैं। अब धामी सरकार ने भी ब्रिटिश काल का ठप्पा लगे शहरों का नाम बदलने की घोषणा की है। धामी ने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा प्रधानमंत्री मोदी से मिली है। उन्होंने कहा कि गुलामी के प्रतीकों को हटाया जाएगा। ऐसे में राज्य में जो भी जगह ब्रिटिश काल और गुलामी के प्रतीक हैं या अंग्रेज अफसरों के नाम पर स्थानों के नाम हैं उन्हें बदला जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने प्रस्ताव पर अमल किया तो पौड़ी जिले में स्थित सैन्य छावनी क्षेत्र लैंसडौन का नाम फिर ‘कालौं का डांडा’ (काले बादलों से घिरा पहाड़) हो जाएगा। आपको बता दें कि पहले इसे ‘कालौं का डांडा’ ही कहा जाता था। 132 साल पुराने लैंसडौन नाम को बदलने की तैयारी है। रक्षा मंत्रालय के आर्मी हेड कवार्टर ने सब एरिया उत्तराखंड से ब्रिटिशकाल में छावनी क्षेत्रों की सड़कों, स्कूलों, संस्थानों, नगरों और उपनगरों के रखे नामों को बदलने के लिए प्रस्ताव मांगें हैं। स्थानीय लोग इसका नाम बदलने की मांग वर्षों से करते आए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे