UKSSSC पेपर लीक- नैनीताल CJM कोर्ट का कर्मचारी गिरफ्तार, अब तक 12 अरेस्ट

  1. Home
  2. Dehradun

UKSSSC पेपर लीक- नैनीताल CJM कोर्ट का कर्मचारी गिरफ्तार, अब तक 12 अरेस्ट

ppppppppppppppp


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है। STF ने इस मामले में नैनीताल CJM कोर्ट के कर्मचारी महेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है। महेंद्र की गिरफ्तारी देर रात की गई है।

 

STF के मुताबिक एक दिन पहले पेपर लीक मामले में गिरफ्तार दो पुलिसकर्मियों के नेटवर्क से नैनीताल CJM  कोर्ट का कर्मचारी महेंद्र चौहान भी जुड़ा हुआ था।आरोपी को देर रात तक एसटीएफ की लंबी पूछताछ के बाद साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एसटीएफ महेंद्र से पूछताछ कर रही है। इस मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

 जानकारी के अनुसार अभी इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। माना जा रहा है कि कई अभ्यर्थी भी इस पेपर लीक मामले में जुड़े हुए हो सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे