उत्तराखंड | पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, जब्त होगी इन 21 आरोपियों की संपत्ति

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, जब्त होगी इन 21 आरोपियों की संपत्ति

Dhami

गिरोह के सरगना सैयद सादिक मूसा, आरएमएस सॉल्यूशन लि. के मालिक राजेश चौहान और हाकम सिंह समेत 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें से सैयद मूसा और उसका एक साथी फरार है। इनकी तलाश में एसटीएफ लगातार दबिश दे रही है। गैंगस्टर के मुकदमे में अब तक गिरफ्तार हुए आरोपियों में से 19 लोग शामिल हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति और माफियाओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को दिए थे।

मुख्यमंत्री ने एसटीएफ को नकल माफियाओं पर नकेल कसने और संगठित होकर अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी उस पर एक्शन लेने के लिए आदेशित किया गया था।

जिसके बाद शनिवार को एसटीएफ उत्तराखंड की रिपोर्ट पर पेपर लीक मामले में थाना रायपुर पर 21 अभियुक्त पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से अभियुक्तगणो की अवैध चल अचल संपत्ति को जब्त करने की विधिवत कार्यवाही शीघ्र शुरू हो पाएगी।

कौन हैं आरोपी ?

गिरोह के सरगना सैयद सादिक मूसा, आरएमएस सॉल्यूशन लि. के मालिक राजेश चौहान और हाकम सिंह समेत 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें से सैयद मूसा और उसका एक साथी फरार है। इनकी तलाश में एसटीएफ लगातार दबिश दे रही है। गैंगस्टर के मुकदमे में अब तक गिरफ्तार हुए आरोपियों में से 19 लोग शामिल हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक के संबंध में 22 जुलाई को रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी कड़ी में कुल गिरफ्तार में से 19 और दो फरार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। रायपुर थाने में इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पेपर लीक मामले में अब तक गिरोह का सरगना अंबेडकर नगर निवासी सैयद सादिक मूसा बताया जा रहा है। उसने केवल उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों में भी इस तरह की परीक्षाओं के पेपर लीक कराए हैं। उसका एक साथी योगेश्वर राव भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

गिरोह का सरगना- सैयद सादिक मूसा निवासी अब्दुल्लापुर, अकबरपुर, जिला अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश

गिरोह के सदस्य

योगेश्वर राव : इंदिरा नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

शशिकांत : रमेशपुरम तल्ली, हल्द्वानी, उत्तराखंड

बलवंत रौतेला : कोलीढेक, लोहाघाट, नैनीताल

हाकम सिंह रावत : लिवाड़ी, मोरी उत्तरकाशी, उत्तराखंड

केंद्रपाल सिंह : टीचर्स कॉलोनी, धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश

आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन का डायरेक्टर राजेश कुमार चौहान : जानकीपुरम, लखनऊ

जयजीत दास : ग्राम भिस्वा, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश, हाल पंडितवाड़ी, देहरादून

अभिषेक वर्मा : शेरपुर, थाना बक्शी तालाब, सीतापुर, उत्तर प्रदेश

मनोज जोशी : ग्राम शेरा, जिला चंपावत, उत्तराखंड

मनोज जोशी : ग्राम मयोली, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड

दीपक शर्मा : गुरुतेगबहादुर, यमुनानगर, हरियाणा

महेंद्र सिंह चौहान : जसपुर, ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड

हिमांशु कांडपाल : कांडा गूठ, अल्मोड़ा, उत्तराखंड

तनुज शर्मा : गुरुद्वारा ओएलएफ, रायपुर चौक, देहरादून

अंकित रमोला : ग्राम सुनारा, नौगांव, पुरोला, उत्तरकाशी

चंदन सिंह मनराल : ग्राम लखनपुर, रामनगर, नैनीताल

जगदीश गोस्वामी : चांदीखेत, गोनाई, चौखटिया अल्मोड़ा

कुलवीर सिंह : तरला आमवाला, रायपुर, देहरादून (मूल निवासी शादीपुर, बास्टा,

चांदपुर, बिजनौर)

दिनेश चंद्र जोशी : गैस गोदाम रोड, कुसुमखेड़ा, नैनीताल

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे