उत्तराखंड | CM धामी का किफायती फैसला, सरकारी पैसे की होगी बचत, जनता को होगा फायदा

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | CM धामी का किफायती फैसला, सरकारी पैसे की होगी बचत, जनता को होगा फायदा

Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- सरकारी खर्चे को कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए मैंने राजधानी में होटल या अन्य निजी स्थानों पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को मुख्यसेवक सदन में आयोजित किए जाने हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया है साथ ही सभी जनपदों में भी यही कार्यप्रणाली लागू करने के लिए कहा है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में किफायती कदम उठाते हुए सरकारी खर्चे को कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सराहनीय पहल की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- सरकारी खर्चे को कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए मैंने राजधानी में होटल या अन्य निजी स्थानों पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को मुख्यसेवक सदन में आयोजित किए जाने हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया है साथ ही सभी जनपदों में भी यही कार्यप्रणाली लागू करने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ये एक अच्छी पहल है और हर तरफ इसकी तारीफ हो रही है। इससे न सिर्फ सरकार पर वित्तीय बोझ कम होगा बल्कि वह पैसा धामी सरकार जनहित के कार्यों में उपयोग करेगी औऱ आम जनता को इसका फायगा होगा।

आपको बता दें कि अभी तक राजधानी देहरादून में होने वाले लगभग सभी सरकारी कार्यक्रम होटल या निजि स्थानों पर आयोजित होते थे, जिससे सरकार पर वित्तीय बोझ पड़ता था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे