उत्तराखंड - धामी सरकार ने राज्य के इन कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - धामी सरकार ने राज्य के इन कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

Cash

उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य के सभी निगम और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम धामी ने सातवां, छठा और पांचवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों व पेंशनर के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई है।गुरुवार को सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य के सभी निगम और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम धामी ने सातवां, छठा और पांचवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों व पेंशनर के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई है।गुरुवार को सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।

 

तीन प्रतिशत की इस वृद्धि के बाद सातवां वेतनमान लेने वाले कर्मचारियों को अब प्रति माह 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।  धामी सरकार के इस फैसले से प्रदेशभर के करीब 45 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा।

 

उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से कॉर्पोरेशन और स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान 1 जनवरी 2022 से किया जाएगा.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे