उत्तराखंड | पेपर लीक मामले में हरीश रावत ने मांगी माफी, सरकार को बताया लीक एक्सपर्ट

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | पेपर लीक मामले में हरीश रावत ने मांगी माफी, सरकार को बताया लीक एक्सपर्ट

harish rawat pushkar dhami

पेपर लीक मामले में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की धामी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। हरदा ने धामी सरकार को लीक एक्सपर्ट सरकार बोला है। 


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) पेपर लीक मामले में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की धामी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। हरदा ने धामी सरकार को लीक एक्सपर्ट सरकार बोला है। 


हरीश रावत का कहना है भर्ती परीक्षा को लीक सरकार के संरक्षण में किया जा रहा है, क्योंकि जब UKSSSC भर्ती घोटाले में हाकम सिंह का नाम आया था, उस समय भी कांग्रेस ने हाकम सिंह को संरक्षण देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने की बात कही थी। लेकिन सरकार ने उसे अनसुना कर दिया और आज उसी का परिणाम है पटवारी भर्ती परीक्षा का लीक होना।


उन्होंने कहा कि सत्ता से जुड़े लोग इसमें शामिल हैं जिनकी जड़ें काफी गहरी हैं, ऐसे में उन्होंने कहा भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों से मैं खुद माफी मांगता हूं, क्योंकि राज्य की सरकार मैं बैठे लोग युवाओं से माफी तो नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार भर्तियों के पेपर लीक होना परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं और हम सब के लिए चिंता का विषय है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे