उत्तराखंड | विधानसभा भर्तियों पर बोले हरीश रावत- मैं किसी का बचाव नहीं कर रहा हूं, पॉलिसी तय करें स्पीकर और मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | विधानसभा भर्तियों पर बोले हरीश रावत- मैं किसी का बचाव नहीं कर रहा हूं, पॉलिसी तय करें स्पीकर और मुख्यमंत्री

Harish Rawat

उत्तराखंड में भर्तियों को लेकर मचे घमासान के बीच हरीश रावत का कहना है कि वे विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंचवाल का बचाव नहीं कर रहे हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भर्तियों को लेकर मचे घमासान के बीच हरीश रावत का कहना है कि वे विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंचवाल का बचाव नहीं कर रहे हैं।

हरदा ने कहा कि कुछ समाचार पत्रों ने लिखा है कि मैं कुंजवाल का बचाव कर रहा हूं। मैं किसी का बचाव नहीं कर रहा हूं। मैंने बहुत ही स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिस नियुक्ति में नैतिक बल नहीं है, वह गलत है और उसके विषय में माननीय स्पीकर और मुख्यमंत्री जी को एक पॉलिसी तय करनी चाहिए।

हरीश रावत ने आगे कहा- मैंने उसमें सुझाव यह भी दिया है कि यदि नेता प्रतिपक्ष को भी सम्मिलित करना चाहें तो कर लें, विधानसभा के विवेक के ऊपर और मैं समझता हूं शब्द नैतिक बल, नियुक्तियों में यह बहुत प्रभावी है। जो नियुक्तियां माननीय हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अंदर आ चुकी हैं, उस पर मैं इससे बड़ी और कोई टिप्पणी नहीं कर सकता था।

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि मैं इतना शक्तिशाली नहीं हूं कि माननीय हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के निर्णय पर, वह भी मुख्य न्यायाधीशों के निर्णय पर टिप्पणी करूं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे