उत्तराखंड | धामी मंत्रिमंडल विस्तार की हो रही तैयारी ! 3 मंत्रीपद हैं खाली, किसकी लगेगी लॉटरी ?

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | धामी मंत्रिमंडल विस्तार की हो रही तैयारी ! 3 मंत्रीपद हैं खाली, किसकी लगेगी लॉटरी ?

Dhami

भाजपा ने मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर महेंद्र भट्ट को ये अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी है तो सवाल ये भी है कि क्या उत्तराखंड बीजेपी के इस कद्दावर नेता को धामी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी ?


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब मंत्रिमंड विस्तार की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। आपको बता दें कि धामी मंत्रिमंडल में सरकार गठन के बाद से तीन मंत्री पद खाली हैं। हर किसी के मन में सवाल यही है कि आखिर तीन मंत्रीपदों पर किसकी ताजपोशी होगी ?

भाजपा ने मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर महेंद्र भट्ट को ये अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी है तो सवाल ये भी है कि क्या उत्तराखंड बीजेपी के इस कद्दावर नेता को धामी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी ?

अब बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने अचानक प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से मदन कौशिक को हटाकर बड़ा फेरबदल किया है तो माना जा रहा है कि जल्द धामी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

हालांकि मदन कौशिक से जब पत्रकारों ने इसको लेकर सवाल किया तो कौशिक ने ये कहकर सवाल को टाल दिया कि यह विषय सरकार का है। मदन कौशिक के अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ विधायकों की भी नजर मंत्रीपद पर है और अब मंत्रिमंडल के विस्तार की ख़बरों के बीच कई बार के विधायक और दिग्गज नेताओं को हराकर चुनाव जीतने वाले बीजेपी विधायकों ने मंत्रीपद के लिए जोड़तोड़ शुरु कर दी है।

माना ये भी जा रहा है कि धामी मंत्रिमंडल के विस्तार में क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों को ध्यान रका जाएगा, ऐसे में देखना ये होगा कि पार्टी के इस फार्मूले में कौन-कौन विधायक फिट बैठते हैं। खबर ये भी है कि इसको लेकर फैसला 15 अगस्त के आस पास हो सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे