उत्तराखंड | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आगे बढ़ाई मुख्य परीक्षा की तारीख

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आगे बढ़ाई मुख्य परीक्षा की तारीख

EXAM

उत्तराखंड से बड़ी और अहम खबर मिल रही है। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। इससे पहले ये परीक्षा 20 से 23 अगस्त के बीच होनी तय थी लेकिन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अब तारीख आगे बढ़ा दी है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी और अहम खबर मिल रही है। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। इससे पहले ये परीक्षा 20 से 23 अगस्त के बीच होनी तय थी लेकिन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अब तारीख आगे बढ़ा दी है।

आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि अब उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 14 से 17 अक्तूबर के बीच होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सूचना आयोग अलग से जारी करेगा। प्रदेश के हजारों युवाओं को इससे राहत मिली है।

आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा से वंचित रहे 149 उम्मीदवारों को अर्हता संबंधी मामले में हाईकोर्ट ने राहत दी थी। इन सभी को आयोग ने क्वालिफाई घोषित कर दिया था। अब इन सभी उम्मीदवारों के लिए पीसीएस मुख्य परीक्षा के आवेदन की विंडो खोली जाएगी। वहीं, इन्हें अब मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी ज्यादा समय मिल जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे