उत्तराखंड से बड़ी ख़बर | मुख्यमंत्री तीरथ ने राज्यपाल से मिलने मांगा वक्त!

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर | मुख्यमंत्री तीरथ ने राज्यपाल से मिलने मांगा वक्त!

Tirath

सीएम तीरथ सिंह रावत के राज्यपाल से मिलने की खबर से सियासी हलचलें और अधिक तेज हो गई है। इस खबर ने उस वक्त की याद दिला दी है, जब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात कर लौटे थे और राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। हालांकि इस मुलाकात के मायने अलग हो सकते हैं।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिल रही है। सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं। एक टीवी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। इसके बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है।

सीएम तीरथ सिंह रावत के राज्यपाल से मिलने की खबर से सियासी हलचलें और अधिक तेज हो गई है। इस खबर ने उस वक्त की याद दिला दी है, जब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात कर लौटे थे और राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे।

हालांकि इस मुलाकात के मायने अलग हो सकते हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज रात या शनिवार सुबह को राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। अब खबर है कि सीएम तीरथ देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा राजनीतिक जीवन यूपी से शुरू हुआ फिर उत्तराखण्ड राज्य बना और मैं यहां आ गया। मुझे वहां भी काम करने का मौका मिला, मैं यहां भी कर रहा हूं। पार्टी ने मुझे सांसद बनाया, सीएम बनाया, आगे जो रणनीति तय करेगी हम उसी पर काम करेंगे।

सीएम तीरथ के उप चुनाव लड़ने को लेकर संशय बरकरार है। सीएम रावत (CM Tirath Singh Rawat in Delhi) ने कहा कि मेरा उपचुनाव लड़ना चुनाव आयोग तय करेगा कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं, और लड़ूंगा तो कब।

उन्होंने कहा कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई है। साथ ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने फिर दोहराया कि दिल्ली जो कहेगी, वहीं करेंगे। बहरहाल आने वाले दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिल्ली दौरे को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व तीरथ सिंह रावत के भविष्य पर कोई बड़ा फैसला ले सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे