उत्तराखंड से बड़ी खबर- कक्षा 6 से 12वीं के छात्रों को मिलेगी 3 हजार रुपये तक छात्रवृत्ति

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर- कक्षा 6 से 12वीं के छात्रों को मिलेगी 3 हजार रुपये तक छात्रवृत्ति

Cash


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से बारहवीं तक हर महीने छात्र छात्राओं को हर महीने छह सौ रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक छात्रवृत्ति दी जाएगी शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है ।

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर शुरू होने वाली इस योजना में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए चयन प्रक्रिया दो प्रकार की होगी। मेधावी छात्रों को दी जाने वाली यह छात्रवृत्ति के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं का चयन उनकी बोर्ड परीक्षा की वरीयता सूची से होगा। जबकि कक्षा 6 से लेकर 8 तक छात्रों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 

इसके अलावा दसवीं के छात्र को ₹2000 और 12वीं के छात्र को ₹3000 छात्रवृत्ति मिलेगी आठवीं कक्षा तक हर महीने छात्रों को ₹800 छात्रवृत्ति मिलेगी जिनको परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा। बताया जा रहा है कि सरकार इस नई योजना के लिए बजट में 100 करोड रुपए की व्यवस्था करेगी

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे