तीरथ सरकार मे भाजपा के कोर ग्रुप की पहली बैठक आज, उम्मीदवार का ऐलान करेगी BJP !

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा उपचुनाव की लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। बीजेपी ने बकायदा एक तीन सदस्य पैनल सल्ट भेजा था। ये समिति बीजेपी की राज्य चुनाव संचालन समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इस बीच आज की बड़ी खबर ये है की आज शाम 7 बजे बीजेपी ऑफिस में पार्टी के कोर ग्रुप की मीटिंग होनी है।
नई सरकार बनने के बाद कोर ग्रुप की ये पहली बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा सीट पर होने पर उपचुनाव पर चर्चा होगी। ये बैठक इसलिए खास है क्योंकि मीटिंग में पैनल द्वारा सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए सुझाए गए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी और किसी एक नाम पर सहमति के बाद इसे हरी झंडी के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया जाएगा।
इसका मतलब बीजेपी शनिवार शाम को सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है। बता दें कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।