उत्तराखंड में दो दिन बारिश के आसार, कई इलाकों में होगी बर्फबारी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में दो दिन बारिश के आसार, कई इलाकों में होगी बर्फबारी

rain

 उत्तराखंड में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड परेशान कर रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को बारिश के आसार हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड परेशान कर रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को बारिश के आसार हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 28 और 29 दिसंबर को कुमाऊं-गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी।

29 दिसंबर को 2500 मीटर ऊंचे इलाकों में भी बर्फ गिर सकती है। 30  दिसंबर बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का अनुमान है। बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। कुमाऊं के मैदानी इलाकों में कोहरा छा सकता है।  31 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। पहाड़ पर वाहन चलाते समय यात्रियों को सावधानी बरतने को कहा गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे