उत्तराखंड में कोरोना के केस हो रहे कम लेकिन ब्लैक फंगस की बढ़ी रफ्तार, अब तक 27 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में कोरोना के केस हो रहे कम लेकिन ब्लैक फंगस की बढ़ी रफ्तार, अब तक 27 लोगों की मौत

Black Fungus Uttarakhand

प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 244 मरीज रिपोर्ट किए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार अब तक 27 मरीजों की जान ब्लैक फंगस ले चुका है जबकि 13 लोग ब्लैक फंगस से ठीकक हुए हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तो थमती दिख रही है लेकिन ब्लैक फंगस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है।

प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 244 मरीज रिपोर्ट किए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार अब तक 27 मरीजों की जान ब्लैक फंगस ले चुका है जबकि 13 लोग ब्लैक फंगस से ठीकक हुए हैं।

नीचे जानिए उत्तराखंड में किस जिले में कितने ब्लैक फंगस के केस हैं-

वहीं उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो कोरोना मामलों की संख्या अब कम हो रही है। सबसे पहले अच्छी खबर ये है कि आज कोरोना से 2778 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना का रिकवरी रेट सुधरता जा रहा है। रिकवरी रेट 89 फीसदी के करीब तक पहुंच गया है, जो एक अच्छा बहुत संकेत है।

बुधवार को प्रदेश भर में कोरोना के 1003 मामले सामने आए।। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 331478 पहुंच गई है। वहीं 30 संक्रमित मरीजों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई। लेकिन अच्छी खबर ये है कि 2778 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे