उत्तराखंड में एक हफ्ता और बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू, इस बार मिलेगी ये छूट

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में एक हफ्ता और बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू, इस बार मिलेगी ये छूट

Corona

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आयी है। प्रदेश में कर्फ्यू एक हफ्ता और बढ़ाया जा रहा है। अब प्रदेश में 13 जुलाई तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। कोविड कर्फ्यू के लेकर मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) सोमवार शाम तक जारी हो जाएगी।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आयी है। प्रदेश में कर्फ्यू एक हफ्ता और बढ़ाया जा रहा है। अब प्रदेश में 13 जुलाई तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। कोविड कर्फ्यू के लेकर मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) सोमवार शाम तक जारी हो जाएगी।

बताया जा रहा है कि इस बार शापिंग मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की छूट दी जा सकती है। शापिंग मॉल संचालकों की ओर से लगातार माल खोलने की छूट देने की मांग की जा रही है। शापिंग माल को हफ्ते में तीन या चार दिन खोलने की सशर्त छूट दी जा सकती है। हालांकि सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, थिएटर, आडिटोरियम फिलहाल बंद रहेंगे। वहीं माध्यमिक स्कूलों में फिलहाल ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रह सकती है।

बता दें कि अभी प्रदेश में सप्ताह में छह दिन बाजार सुबह आठ से शाम सात बजे तक खुल रहे हैं। आवश्यक सेवाओं के कार्यालय सौ फीसद और शेष कार्यालय 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को कोचिंग देने वाले संस्थानों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है। चिड़ि‍याघर, पार्क भी खोल दिए गए हैं। जिम भी 50 फीसद क्षमता के साथ खुले हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे