हरदा का CM तीरथ पर हमला, कहा- जो रावत आया है, वो गये हुये रावत से ज्यादा चालाक है

  1. Home
  2. Dehradun

हरदा का CM तीरथ पर हमला, कहा- जो रावत आया है, वो गये हुये रावत से ज्यादा चालाक है

हरदा का CM तीरथ पर हमला, कहा- जो रावत आया है, वो गये हुये रावत से ज्यादा चालाक है

हरीश रावत ने तीरथ सरकार पर जमकर हमला बोला है। हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा, ‘यदि आप मुझ पर रावतबाजी का आरोप न लगाएं तो मैं इतना कहने की इजाजत चाहता हूं कि जो रावत आया है, वो गये हुये रावत से ज्यादा चालाक है, न केवल पुराने रावत के कुछ फैसलों की हड्डियां चौराहे में फोड़ करके वाही-वाही बटोर रहे हैं, बल्कि माननीय सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों को भी अपना फैसला बता करके जनता की भी वाही-वाही बटोरने से चूक नहीं रहे हैं’।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) हरीश रावत ने तीरथ सरकार पर जमकर हमला बोला है। हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा, ‘यदि आप मुझ पर रावतबाजी का आरोप न लगाएं तो मैं इतना कहने की इजाजत चाहता हूं कि जो रावत आया है, वो गये हुये रावत से ज्यादा चालाक है, न केवल पुराने रावत के कुछ फैसलों की हड्डियां चौराहे में फोड़ करके वाही-वाही बटोर रहे हैं, बल्कि माननीय सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों को भी अपना फैसला बता करके जनता की भी वाही-वाही बटोरने से चूक नहीं रहे हैं’।

हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार कह रहे हैं कि मैंने कोविड-19 दौरान लगे हुए सभी मुकदमों को वापस ले लिया है। मुख्यमंत्री जी, केंद्रीय कानून है उसके मुकदमों को आप वापस नहीं ले सकते थे, उनको वापस लेने का जब तक न्यायिक निर्णय नहीं होता है और वो न्यायिक निर्णय हो चुका है। माननीय सुप्रीमकोर्ट ने अपने फैसले में सभी राज्यों को निर्देश दिये हैं कि वो कोविड-19/लॉकडाउन के दौरान लगे हुये मुकदमों को वापस लें। कांग्रेस शासित राज्य, विपक्ष शासित राज्य तो दूसरे दिन ही ले चुके हैं, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश जारी होते ही, यू.पी. ने भी बहुत पहले ले लिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे